disappearing comments

सभी को राम राम ।

आज अपने वर्डप्रेस ब्लोग्स के बारे में एक बड़ी शॉकिंग बात पता चली ।

वह यह के मेरे वर्डप्रेस के दोनों ब्लोग्स पर कोई akismet स्पैम डिटेक्टर एक्टिव है – जो खुद ही कमेंट्स को स्पैम कर रहा है । वहां तक तो कोई बात नहीं – लेकिन स्पैम करने के साथ ही यह इन कमेंट्स को अपने आप डिलीट भी कर रहा है ।

कहीं आपके वर्डप्रेस ब्लॉग पर भी ऐसा तो नहीं हो रहा है ?

स्पेसिफिकली —————————————–

1. आराधना – (http://shilpamehta3.wordpress.com/)

* स्पैम कमेंट्स – 176 (सब औटोमेटीकली डीलिट हो चुके हैं – मैं जानती भी नहीं वे कब आये, किसने किये 😦 , शायद वे स्पैम नहीं थे, जेनविन थे ? किसे पता ?

* पब्लिश्ड कमेंट्स – 11 – सिर्फ ये ही मेरे पास अप्रूवल के लिए पहुंचे थे, सब ही अप्रूव हुए। एक भी स्पैम नहीं था इनमे से ।

—————————————–

2. गणित और विज्ञान – (https://shilpamehta5.wordpress.com/)

* स्पैम कमेंट्स – 265 (सब औटोमेटीकली डीलिट हो चुके हैं – मैं जानती भी नहीं वे कब आये, किसने किये 😦 , शायद वे स्पैम नहीं थे, जेनविन थे ? किसे पता ?

* पब्लिश्ड कमेंट्स – 3 – सिर्फ ये ही मेरे पास अप्रूवल के लिए पहुंचे थे, सब ही अप्रूव हुए। एक भी स्पैम नहीं था इनमे से ।

—————————————–

अभी हेल्प ढूंढ कर सेटिंग्स चेंज तो की हैं – कि

1. कोई “स्पैम” माने गए कमेंट्स डीलिट न हों, बल्कि मोडरेशन क्यों में रहे जिन्हें मैं बाद में देख सकूं ।

2. लेकिन क्या आप में से कोई मित्र (specially wordpress bloggers ) कोई ऐसी कोई विधि जानते है जिससे यह सोफ्टवेयर ही डिसेबल कर सकूं ? मीनिंग की ऑटो स्पैम डिटेक्शन न हो ?

3. क्या इन डिलीट हो चुके कमेंट्स को वापस पाने का कोई तरीका है ?

4. जिन भी मित्रों ने वहां कमेंट्स किये थे और उनके कमेन्ट नहीं छपे – उनसे करबद्ध क्षमाप्रार्थी हूँ । अब आगे कम से कम डिलीट तो नहीं हों – सेटिंग्स चेंज कर दी हैं ।

—————————————-

कहीं आपके वर्डप्रेस ब्लॉग पर भी ऐसा तो नहीं हो रहा है ?

चेक करने के लिए –

1. वर्डप्रेस के डैश्बोर्ड में जाइये,

2. बायीं तरफ के साइडबार लिंक्स में ये हैं : 1. home 2. comments i have made 3. site stats 4. akismet stats हैं ।

3. akismet stats को क्लिक कीजिये – और all time में देखिये की क्या स्थिति है ?

4. यदि बदलाव करना चाहें तो 1. settings 2. discussion 3. Comment Moderation 4. Don’t discard spam on old posts के बॉक्स को टिक कीजिये (वह डिफौल्ट से अन्टिक्ड है)

शायद यह पोस्ट आपके किसी काम आ सके ?

—————————————

Posted on December 18, 2012, in Uncategorized. Bookmark the permalink. Leave a comment.

Leave a comment